Madhubani News. जीविका दीदी शौचालय विहीन परिवारों के घर घर जाकर कर रही सर्वे

व्यक्तिगत शौचालय की उपलब्धता सरकारी फाइलों से बाहर निकाल कर पात्र परिवारों तक पहुंचायी जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:11 PM

Madhubani News. मधुबनी. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत व्यक्तिगत शौचालय की उपलब्धता सरकारी फाइलों से बाहर निकाल कर पात्र परिवारों तक पहुंचायी जाएगी. विदित हो कि गांव को अस्सी प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है. लेकिन गांव की स्थिति आज भी पहले जैसी ही है. लेकिन अब इस योजना को सफल बनाने की जिम्मेदारी जीविका दीदी को सौंप दिया गया है. इनके सर्वे के आधार पर योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिया जाएगा. जिले में शौचालय से वंचित परिवारों का सर्वे कर सूची बनाने को लेकर चलने वाले अभियान का स्थानीय स्तर पर ग्राम संगठनों एवं विभाग के पदाधिकारी सर्वे कार्य की मानीटरिंग भी करेंगे.

सरकार शौचालय विहीन परिवार का करा रही है सर्वे

जिले में जीविका दीदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत व्यक्तिगत शौचालय की उपलब्धता को लेकर घर-घर जाकर शौचालय विहीन परिवार का सर्वे करेगी. सरकार के इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस बनाया जाना है. जिसके लिए सभी जीविका दीदी समूह द्वारा शौचालय विहीन परिवार को चिन्हित कर लाभुकों की सूची बीडीओ और सरकार के पोर्टल पर अपलोड करना है.

काफी संख्या में पात्र परिवार शौचालय की सुविधा से हैं वंचित

जिले में काफी संख्या में पात्र परिवार के लोग शौचालय सुविधा का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं. जिसे देखते हुए दूसरे चरण की शुरुआत की गई है. जीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्राम संगठनों के सदस्यों को अपने-अपने घरों में भी शौचालय निर्माण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. लोगों का व्यवहार परिवर्तन एवं शौच से होने वाले बीमारी और नुकसान के बारे में भी बताया जा रहा है.

शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए जीविका को मिला है सर्वे कार्य

योजना के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए इस कार्य में जीविका दीदी को लगाया गया है. जिले में जीविका समूह का संचालन हो रहा है. इन समूहों से जुड़ी जीविका दीदी को शौचालय से वंचित परिवारों का सर्वे करने को कहा गया है. योजना के अनुसार जीविका दीदियां अपने अपने इलाके में डोर टू डोर घूमकर शौचालय से वंचित परिवारों की सूची तैयार कर रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

जीविका के डीपीएम मो. वसीम अंसारी ने कहा कि गांवों में स्वच्छता को लेकर लोगों को प्रेरित कर शौचालय का निर्माण कराया जाना है. समूह से जुड़े वैसे सदस्य जिनके घरों में शौचालय नहीं है उनके घरों में भी शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए जीविका द्वारा शौचालय विहीन परिवार का घर-घर सर्वे कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version