Madhubani News. पीएम आवास योजना के तहत नये लाभुक का होगा सर्वे
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी 28 पंचायत में नए लाभुकों का नाम जोड़े जायेंगे. नई सूची तैयार करने के लिए सभी पंचायत में सर्वे कार्य शुरू किया जाएगा. उसकी के आधार पर ही नई सूची बनाई जाएगी.
Madhubani News. बिस्फी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी 28 पंचायत में नए लाभुकों का नाम जोड़े जायेंगे. नई सूची तैयार करने के लिए सभी पंचायत में सर्वे कार्य शुरू किया जाएगा. उसकी के आधार पर ही नई सूची बनाई जाएगी. प्रखंड में 5 वर्ष के बाद सूची बनाई जाएगी. इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आवास योजना में नए पात्र लोगों का नाम जोड़े जाने की सहमति केंद्र सरकार से मांगी गई थी. केंद्र की अनुमति मिलते ही विभाग नई सूची बनाने की तैयारी में जुट गया है. विभाग के आवास सहायकों द्वारा पात्र लाभुक का चयन किया जाएगा. सभी लाभुक के नाम ऑनलाइन ही जुड़ेंगे. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आधार नंबर के साथ लाभुक की सूची तैयार की जाएगी. आवास सहायक सभी गांव में घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. वह योग्य लाभुकों को ऑन स्पॉट तस्वीर भी मोबाइल से लेंगे. इसके साथ ही सर्वे में लगाए जाने वाले कर्मियों का भी पंजीयन कराया जाएगा. इनके मोबाइल से ली गई तस्वीर ही मान्य होगी. सूची को ग्राम सभा आयोजन कर लाभुकों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. वित्तीय वर्ष में प्रथम किस्त के तहत 197 लाभुक को सरकार द्वारा राशि दी गई है. बचे हुए सूची को अगले वित्तीय वर्ष में दी जाएगी. बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा गाइडलाइन मिलने के बाद सर्वे करने को लेकर आगे की कारवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है