आरओबी निर्माण के लिए ड्रोन से होगा सर्वेक्षण
रेलवे लेवल क्रॉसिंग के बदले प्रस्तावित आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) के निर्माण के लिए ड्रोन सर्वेक्षण होगा.
मधुबनी. रेलवे लेवल क्रॉसिंग के बदले प्रस्तावित आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) के निर्माण के लिए ड्रोन सर्वेक्षण होगा. इस संबंध में जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी ने एसडीओ सदर, झंझारपुर, जयनगर एवं फुलपरास को पत्र भेजा है. विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ने कहा है कि जिले में आरओबी के निर्माण के लिए सीनियर डिविजनल इंजीनियर गति शक्ति समस्तीपुर के पत्र के आलोक में प्रस्तावित आरोबी के निर्माण के लिए ड्रोन से सर्वेक्षण की अनुमति के लिए अनुरोध किया गया है. इसलिए डीएम के आदेश के आलोक में सीनियर डिविजनल इंजीनियर गति शक्ति समस्तीपुर के पत्र के आलोक में रेलवे क्रॉसिंग के बदले प्रस्तावित आरोही, लो कास्ट आरओबी के निर्माण के लिए ड्रोन सर्वेक्षण के संबंध में अपना मंतव्य भी डीएम को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है