मधुबनी. राजनगर के पब्लिक पुस्तकालय के सभागार में मंडल अध्यक्ष सुमन झा की अध्यक्षता में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील मोदी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक डॉ रामप्रीत पासवान, पूर्व विधायक रामदेव महतो, स्वर्ण व्यवसायी एवं भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में सुशील मोदी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. वक्ताओं ने सुशील मोदी के जीवन चरित्र पर अपने अपने विचार प्रकट किया. विधायक रामप्रीत पासवान ने पूर्व विधायक रामदेव महतो ने सुशील मोदी के साथ बिताए गए राजनीतिक जीवन पर चर्चा करते हुए बताया कि सुशील मोदी एकमात्र ऐसे नेता थे जो कार्यकर्ताओं से उनके परिजनों का भी हाल-चाल पूछते थे . सुशील मोदी के कालग्रस्त हो जाने से भारतीय जनता पार्टी ने अपना एक ऐसा सिपाही खो दिया जो हमेशा संगठन के लिए लगे रहे. वक्ताओं में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद, राजीव झा, मृत्युंजय कुमार कुंदन, फेकू यादव, भवेश मिश्रा, सरोज पासवान, रामकृष्ण साहू, नवीन सिंह, अखिलेश ठाकुर, अमरकांत गडेरी, वेचन झा, सुरेंद्र यादव, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, मनोज झा, योगेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, बृजमोहन यादव, राजेश कुमार, पूनम मलिक, मीनाक्षी श्रीवास्तव, रंगीला देवी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है