कलुआही. थाना क्षेत्र के नरार पूर्वी के शिक्षक शंभुनाथ झा की पत्नी मीरा देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. ग्रामीण जोगिंदर झा सहित कई लोगों ने बताया कि मृतका मीरा देवी की अपने पति शिक्षक शंभुनाथ से नहीं बनती थीं. दोनों के बीच विवाद को लेकर कोर्ट में मामला दर्ज है. जानकारी के अनुसार , न्यायालय एवं सामाजिक समझौते पर पति शिक्षक शंभुनाथ झा प्रतिमाह अपने वेतन से 20 हजार रुपये मीरा देवी को जीवकोपार्जन के लिए दे रहे थे. मीरा देवी दो पुत्री है. पहली पुत्री निधि कुमारी 20 वर्ष दूसरी पुत्री की उम्र 17 वर्ष की है. मृत्तका अपनी बड़ी पुत्री को लेकर दरभंगा में रहती थी. वहीं एक पुत्री उनके मायके लदनियां प्रखंड के सिद्धपकला में थी. मीरा देवी दरभंगा से पिछले गुरुवार की शाम करीब 5 बजे अपने घर नरार पूर्वी पहुंची थीं. मीरा देवी ने खाना नहीं खाई सिर्फ पानी पी. पानी पीते ही उल्टी होना शुरू हो गया. उनके घर के और अगल-बगल के लोगों ने उन्हें जयनगर अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यह जानकारी ग्रामीण पुलिस ने कलुआही पुलिस को दी गयी. इसके बाद कलुआही थानाध्यक्ष राहुल देव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पिता सत्यनारायण झा ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि उनकी पुत्री की दिमागी हालत ठीक नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है