महिला की संदेहास्पद मौत

थाना क्षेत्र के बेंता डीह गांव निवासी शंकर मंडल की पत्नी गुंजन देवी की शुक्रवार की बीती रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:31 PM

खजौली. थाना क्षेत्र के बेंता डीह गांव निवासी शंकर मंडल की पत्नी गुंजन देवी की शुक्रवार की बीती रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतका गुंजन देवी का पति दूसरे राज्य मजदूरी का काम करता था. गुंजन देवी गुरुवार को फुलचनिया हटिया से सब्जी खरीदारी करके अपने घर पहुंची. रात में उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मृतका के परिजन ने खजौली थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने त्वरित करवाई करते हुए गश्ती पुलिस पदाधिकारी एसआई मदन उरांव की सूचना दिया गया. एसआई मदन उरांव ने घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर थाना पर लाया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने यूडी कांड दर्ज कर लास को पोस्टमार्टम के लिए सदर हास्पिटल मधुबनी भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version