15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की संदेहास्पद मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

थाना क्षेत्र के सतलखा महंथ स्थल पर आयोजित विष्णु महायज्ञ के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम गये सतलखा निवासी संतोष कुमार सहनी का संदेहास्पद स्थित में मौत हो गई.

रहिका. थाना क्षेत्र के सतलखा महंथ स्थल पर आयोजित विष्णु महायज्ञ के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम गये सतलखा निवासी संतोष कुमार सहनी का संदेहास्पद स्थित में मौत हो गई. शव जलमीनार की टंकी पर से बरामद हुआ है. शव मिलने से लोगों में आक्रोश है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही रहिका-मधुबनी मुख्य मार्ग जाम कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. हालांकि जाम कुछ ही देर में हटा भी दिया गया. मृतक की पत्नी रंगीला देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि मेरे पति संतोष सहनी की मौत बिजली करेंट लगने से हुई है. टंकी के पास बिजली की सप्लाई बिना केबल बाली लटक रहे तार के करेंट से हुई है. विभाग से सरकारी मुआवजे की मांग की है. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया. बिजली विभाग से भी बात की. लक्सर फील्ड पर पानी टंकी स्थल का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें