14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. आज से परिचालित होगी स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट

प्रयागराज में एनआई कार्य के कारण विगत तीन दिनों से रद्द जयनगर - नई दिल्ली – जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार से अपने निर्धारित समय से परिचालित होगी. इसके बाद दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

Madhubani News. मधुबनी . प्रयागराज में एनआई कार्य के कारण विगत तीन दिनों से रद्द जयनगर – नई दिल्ली – जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार से अपने निर्धारित समय से परिचालित होगी. इसके बाद दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. दिल्ली के लिए जिले से मात्र एक ट्रेन प्रतिदिन स्वतंत्रता सेनानी ही है. ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को तीन दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. आज से परिचालन होने के बाद यात्रियों को पूर्व के तरह ही प्रतिदिन इस ट्रेन की सेवा मिलेगी. कुशल परिचालन के लिए एहतियात इस बीच सर्दी के मौसम और कोहरे के दौरान सुरक्षित और कुशल ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने की दिशा में समस्तीपुर मंडल द्वारा सक्रिय कदम उठाया गया है. सर्दियों के महिनों के दौरान आने वाले चुनौतियों का सामना करने के लिए मंडल द्वारा कई उपाय लागू किए गए हैं. जिनमें रेल पथों की दृश्यता और संरक्षण ओएचई, ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक जैसे महत्वपूर्ण उपकरण शामिल हैं. कम तापमान के दौरान रेल और वेल्ड विफलताओं को रोकने के लिए मंडल द्वारा आवश्यकता अनुसार लॉन्ग वेल्डेड रेल्स और कंटीन्युअस वेल्डेड रेल्स पर डी- स्ट्रेसिंग करने के साथ-साथ रेल जॉइंट की पूरी जांच और लुब्रिकेशन की जा रही है. आवश्यक आपूर्ति के लिए रेल विफलता एवं वेल्ड विफलता प्रोन स्थलों की पहचान की गई है. रेल स्थितियों की सटीक निगरानी सुनिश्चित करने के दिशा निर्देशों के अनुसार शीतकालीन मौसम की गश्त को जीपीएस सक्षम निगरानी के साथ सुदृढ़ किया गया है. सर्दियों के मौसम के दौरान और अद्वितीय चुनौतियों का सामना करने के लिए रेल तापमान की बारीकी से निगरानी और रिकार्डिंग की जा रही है. फॉग पायलट अस्सिटेंट सिस्टम लागू कोहरे की समस्या से निपटने के लिए मंडल ने वास्तविक समय पर नेविगेशन के साथ-साथ ट्रेन चालकों की सहायता के लिए उन्नत फॉग पायलट अस्सिटेंट सिस्टम उपकरण लगाया है. इससे दृश्यता कम होने के बावजूद सुरक्षित और समय पर ट्रेन परिचालन को सक्षम बनाया जा सकेगा. उन्नत तकनीक का उपयोग करके त्रुटियों का जल्द पता लगाने और जोखिमों को प्रभावी ढंग से कम करने के लिए ट्रेन की छतों, अंडर गियर घटकों, इंजनों और रोलिंग स्टॉक्स का संरक्षा निरीक्षण सख्ती से किया जा रहा है. ट्रैक निगरानी और अनुरक्षण को प्राथमिकता देते हुए संभावित खतरों की पहचान के लिए अल्ट्रासोनिक फ्लॉ डिटेक्शन और आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है. सिगनलिंग सिस्टम किया जा रहा अपडेट निर्बाध संचार और परिचालन विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए सिगनलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है. अप्रत्याशित परिस्थितियों के दौरान तत्परता बढ़ाने के लिए फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण और नियमित मॉक ड्रिल के साथ आपातकालीन तैयारी को भी सुदृढ़ किया गया है. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि सर्दियों के मौसम में घने कोहरे को देखते हुए, समस्तीपुर मंडल ने रेल पथ संरक्षा के कई स्टेप्स लिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है, और हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि वे सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा करें. फॉग पास सिग्नलिंग सिस्टम: डीआरएम ने कहा की फॉग पास सिग्नलिंग सिस्टम को सक्रिय किया गया है, जो कोहरे की स्थिति में ट्रेनों की गति को नियंत्रित करने में मदद करता है. कोहरे की स्थिति में अतिरिक्त रेलवे कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जो ट्रेनों की गति और सुरक्षा की निगरानी करेंगे. रेल पथ का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रेल पथ सुरक्षित और उपयुक्त है. यात्री जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, इसके तहत यात्रियों को कोहरे की स्थिति में सावधानी बरतने और ट्रेनों की गति को धीमा करने के बारे में जानकारी दी जा रही है. डीआरएम ने कहा कि हमें विश्वास है कि इन स्टेप्स से रेल पथ संरक्षा में सुधार के साथ ही यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें