19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट एंड रन मामले में त्वरित करें कार्रवाई: डीएम

जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक हुई.

मधुबनी. जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि वाहन चालकों का नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच होना आवश्यक है. मुख्य रूप से उसके आखों की जांच हो. जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार वाहन चालक को चश्मा उपलब्ध कराई जाए. दोपहिया वाहन चलाने के क्रम में जो लोग हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं तो उन पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ताकि आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटना से बचा जा सके. जिलाधिकारी ने शहर में जाम की समस्या एवं उसके निदान को लेकर विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध लगातार अधिक से अधिक जांच अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया. कहा कि शहर में सड़क जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था स्थापित करने होंगे. उन्होंने अवैध पार्किंग करने वाले पर नियमानुसार फाइन किए जाएं. ट्रैफिक सिपाही नियमित रूप से जांच करें. उन्होंने कहा कि वैसे स्थान जहां दुकानदारों द्वारा सड़क की जमीन को अतिक्रमण किया गया है, साथ ही अन्य कारणों से जहां ट्रैफिक जाम को लेकर चिंता जनक स्थिति बनी हुई है. उन सभी स्थानों को चिन्हित करें. शहर में जहां भी ट्रैफिक सिपाही /होमगार्ड प्रतिनियुक्त हैं वह प्रति दिन समय से अपने ड्यूटी पर आते है की नहीं और अपने निर्धारित समय तक रहते हैं या नहीं इसकी वरीय अधिकारी द्वारा नियमित जांच प्रति दिन होनी चाहिए. ई रिक्शा ,टेम्पो को लेकर शहर में बहुत जाम लगता हैं, इसे लेकर योजना बनाये. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्याओं को दूर करने के लिए पूरे टारगेट के साथ सक्रिय होकर कार्य करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि स्कूली बच्चों एवं किशोरो को सड़क सुरक्षा नियम के बारे में शिक्षित एवं जागरूक करने के लिए सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रार्थना के समय सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियां निरंतर चलाई जाए. बच्चों के बीच ट्रेफिक गेम क्वीज एवं पेंटिग आदि कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शहर में स्थित बस स्टैंड परिसर से ही यात्रियों को बस में बैठाया जाए. साथ ही जहां-तहां बस नहीं रुके यह सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने ब्लैक स्पॉट के सूची की समीक्षा की. निर्देश दिया कि विभिन्न सड़कों संभागों पर आवश्यक साईनेज की व्यवस्था न रहने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. यातायात में पारदर्शिता एवं ट्रैफिक बचाव के उद्धेश्य हेतु सड़क किनारे उजली पट्टी का अधिष्ठापन कराने का निर्देश दिया. जिलधिकारी ने हीट एंड रन के सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को पूरी सहजता के साथ ससमय लाभ दिलवाने का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें