Loading election data...

13 हजार एमटी गेंहू खरीद का मिला लक्ष्य

सहकारिता विभाग को 13 हजार एमटी गेंहू खरीद का लक्ष्य मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:38 PM

मधुबनी. सहकारिता विभाग को 13 हजार एमटी गेंहू खरीद का लक्ष्य मिला है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा है कि कृषि विभाग से गेहूं की उपज को लेकर जो आंकड़ा दिया गया. उसके तहत सरकार से लक्ष्य मिल गया है. गेंहू खरीद को लेकर सहकारिता विभाग से 286 समिति का चयन किया गया है. किसानों को प्रति क्विंटल 2275 रुपये गेंहू का दाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान को दो दिन में खाता में राशि भेज दी जाएगी. किसान 150 क्विंटल एवं गैर रैयत किसान 50 क्विंटल गेंहू समिति से बेच सकता है. गेंहू बेचने के लिए किसान सहकारिता विभाग के पोर्टल पर अपना निबंधन कराना होगा.

Next Article

Exit mobile version