शिक्षक आलोक रंजन के हत्यारे को भेजा गया जेल
कोतवाली चौक के समीप बीते शनिवार को शिक्षक आलोक यादव की चाकू मारकर की गई हत्या मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित विकास यादव रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मधुबनी. कोतवाली चौक के समीप बीते शनिवार को शिक्षक आलोक यादव की चाकू मारकर की गई हत्या मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित विकास यादव रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. नगर थाना पुलिस ने हत्या कर भाग रहे आरोपित को स्टेशन से हिरासत में लिया था. इसके बाद पूछताछ के बाद रविवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष उसे प्रस्तुत किया था. इस घटना में अन्य दो आरोपित दिनेश यादव एवं कृष्ण यादव की पुलिस को अभी भी तलाश है. घटना को लेकर मृतक शिक्षक आलोक रंजन उर्फ आलोक यादव की पत्नी रजनी कुमारी के बयान पर पुलिस ने दिनेश यादव एवं उसके दोनों बेटे पर प्राथमिक दर्ज की थी. रजनी ने आवेदन में कहा है कि 15 जून 2024 को वे अपने पति एवं ससुर के साथ यदुवंशी नगर स्थित नए मकान पर आए थे. वहां समरसेबल मिस्त्री एवं मजदूर से बात करने के बाद वे लोग कोतवाली चौक की ओर जा रहे थे. जैसे ही वार्ड पार्षद के घर के सामने पहुंचे विकास यादव ने उनके पति को रोक कर बोला तुमने रंगदारी क्यों नहीं दिया. दिनेश यादव एवं कृष्ण यादव दोनों उनके पति को पकड़ लिया और विकास यादव अपने हाथ में लिए चाकू से तीन-चार प्रहार कर दिया.लोगों को जुटते देख तीनों वहां से भाग निकला. मामले में गिरफ्तार विकास यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं अन्य दो कि गिरफ्तारी के लिए नगर थाना पुलिस छापामारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है