झंझारपुर . भैरवस्थान थाना के पैटघाट में एनएच 27 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई. उक्त महिला की पहचान दरभंगा जिला के सकतपुर के वीरेन्द्र कुमार की पत्नी दुर्गा देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह दरभंगा जिला में कहीं शिक्षिका के पद पर थी. यह दुर्घटना रविवार देर रात पैटघाट में हुई है. शिक्षिका अपने पति के साथ स्कूटी से दरभंगा से सकतपुर जा रही थी, कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि रात में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव स्वजन को सौंप दिया गया. इस संबंध में मृतका के पति के आवेदन पर अज्ञात वाहन एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है