शिक्षिका ने 25 गरीब छात्रों को दिया स्कूल ड्रेस

प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय एकडारा विद्यालय में 25 नामांकित गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं को गणित व विज्ञान के शिक्षिका सुचिता कुमारी ने अपनी निजी कोष से छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:14 PM

खजौली. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय एकडारा विद्यालय में 25 नामांकित गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं को गणित व विज्ञान के शिक्षिका सुचिता कुमारी ने अपनी निजी कोष से छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस दिया है. जिससे सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गई. शिक्षिका सुचिता कुमारी ने कहा कि 1 से 5 एवं 6 से 7 वर्गों में गरीब परिवार के बच्चे बिना ड्रेस के ही स्कूल आते थे. बिना स्कूल ड्रेस के ही विद्यालय में पठन पाठन में आने से विद्यालय के लिए एक समस्या थी. शिक्षिका निजी कोष से अपने विद्यालय में हॉर्लिक्स, बिस्कुट, फल सहित अन्य सामान खरीदकर छात्र-छात्राओं के बीच वितरण करते आ रहे है. मुखिया छठु पासवान, विद्यालय के एचएम वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गणित की शिक्षिका सुचिता कुमारी के नेक काम करने से पंचायत से प्रखंड तक में उनकी प्रसंसा की जा रही है. मौके पर छात्र रौशन कुमार, अंशु कुमारी, कोमल कुमारी, विचनी कुमारी, पूजा कुमारी, विवेक पासवान, गणेश कुमार, भविष्य कुमार, महेश कुमार, रमेश कुमार, शृष्टि कुमारी, नीतीश कुमार यादव, रीना कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version