20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 हजार रंगदारी के लिये शिक्षक की चाकू मार कर हत्या

नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक के समीप दिन दहाड़े करीब दस बजे अपराधियों ने महज पंद्रह हजार की रंगदारी नहीं देने पर एक युवक को चाकू मार दिया. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया.

मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक के समीप दिन दहाड़े करीब दस बजे अपराधियों ने महज पंद्रह हजार की रंगदारी नहीं देने पर एक युवक को चाकू मार दिया. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. तत्काल स्थानीय लोग व उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान प्रगतिनगर के वैद्यनाथ यादव के पुत्र आलोक कुमार यादव के रुप में हुआ है. नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली चौक यदुबंशी नगर के विकास यादव को हिरासत में लिया है. उससे घटना के बारे में जानकारी ले रही है. जानकारी के अनुसार मृतक आलोक कुमार यादव सीतामढ़ी जिला के पुपरी प्रखंड में शिक्षक के रुप में पदस्थापित था. इन दिनों गर्मी छुट्टी के कारण घर पर आया था .

घर जाने के दौरान कर दी हत्या

बताया जा रहा है कि आलोक का पैतृक घर पंडौल थाना क्षेत्र का मोहनपुर है. वह प्रगतिनगर में घर बना कर रह रहा था. वहीं कोतवाली चौक के समीप यदुवंशी नगर में अपना नया घर बना रहा था. करीब दस बजे यदुबंशीनगर से अपने घर प्रगतिनगर के लिए निकला था. इसी दौरान जब कोतवाली चौक से पूरब मुख्य सड़क पर आया तो आरोपी विकास यादव ने छूरा से कई वार छाती और पेट पर किया. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. आलोक को लोगों ने अस्पताल लाया. पर उसकी मौत सदर अस्पताल जाने के क्रम में ही हो गया.

रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुआ आरोपी

घटना के सूचना मिलते ही नगर थाने पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई. इसी दौरान आरोपित विकास यादव को स्टेशन पर जाने की जानकारी मिली. घटना के बाद आरोपित ट्रेन से फरार होने के लिए स्टेशन पर था. इसी दौरान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर संलिप्त आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मामले में एक और अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

परिजन का रो रो कर हाल बेहाल

घटना होते ही इसकी सूचना इलाके में फैल गई. मृतक के परिजन सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उनका रो- रो कर हाल बेहाल था. बताया जा रहा है कि मृतक काे एक लड़की व एक लड़का है. मृतक भाई में अकेला था. पोस्टमार्टम के बाद शव उसके पैतृक गांव मोहनपुर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया.

15 हजार रुपये मांगने का लगाया आरोप

मामले को लेकर मृतक के पिता वैद्यनाथ यादव ने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें अभियुक्त विकास यादव एवं अन्य दो पर 15 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की पूरी छानबीन की जा रही है. मामले में हिरासत में लिए गए एक अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें