Madhubani News. घोघरडीहा. थाना क्षेत्र के बनरझुला गांव में संचालित जेएमडी पब्लिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक का उसी स्कूल में शुक्रवार को देर शाम संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीतामढ़ी निवासी राजेश कुमार पूर्वे के 23 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रुप में हुई है. मृतक का शव विद्यालय के एक कमरे से फंदे से लटकता मिला. घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अमन कुमार स्कूल के मुख्य द्वार पर बने गार्ड रुम में अकेले रहता था. शुक्रवार को देर शाम तक जब वह मेस में नाश्ते के लिए नहीं आया तो प्रिंसिपल शशिभूषण गुप्ता ने होस्टल के एक बच्चे को उसे बुलाने भेजा. बार-बार आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नही खुला तो बच्चे ने खिड़की से अंदर झांककर देखा. जिसमें अमन कुमार को फंदे से झूलता देखा गया. बच्चा चिल्लाता हुआ प्रिंसिपल के पास गया और उसे बताया. जिसके बाद प्रिंसिपल शशिभूषण गुप्ता ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को देते हुए मृतक अमन के पिता सीतामढ़ी निवासी राजेश कुमार पूर्वे को दिया. उसके देर रात को पहुंचने के बाद थानाध्यक्ष के द्वारा गार्ड रुम का दरवाजा तोड़कर मृतक अमन को फंदे से नीचे उतारा गया. थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि शरीर पर कही भी चोट के निशान नहीं है,फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.मृतक के पिता ने यूडी केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है जिसपर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है