19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षकों ने बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षा विभाग द्वारा जारी विभिन्न आदेशों से परेशान होकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.

बेनीपट्टी . प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षकों ने बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षा विभाग द्वारा जारी विभिन्न आदेशों से परेशान होकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. शिक्षकों ने कहा कि आये दिन शिक्षा विभाग द्वारा तरह-तरह के नये आदेश निर्गत किये जा रहे हैं. जिससे शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ चुकी है. इन आदेशों को रद्द नहीं किया गया तो संपूर्ण राज्य के विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी की जायेगी. बताते चलें कि संघ के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गये इस आशय के पत्र में उल्लेख किया गया है कि शिक्षा विभाग की मनमानी व गलत आदेश के विरुद्ध कई पत्र लिखा गया लेकिन आपके स्तर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. शिक्षकों ने बताया कि आदेशों से त्रस्त होकर विरोध स्वरूप सभी शिक्षक अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं और इसके बावजूद भी सरकार इन आदेशों को वापस नहीं लेती है तो बाध्य होकर राज्य के सभी विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की जायेगी. काली पट्टी बांधकर विरोध जतानेवाले शिक्षक शिक्षिकाओं में अजय कुमार झा, सलोनी कुमारी, करुणा कुमारी, राम दुलारी देवी, अमरेंद्र कुमार सुमन, माधुरी यादव, प्रकाश कुमार झा, माधुरी झा मधु, सुषमा कुमारी, अनिता अंबर, सोनी कुमारी, चंचला कुमारी, राकेश मंडल, शीला कुमारी आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें