Madhubani News : शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की मांग कर किया प्रदर्शन

शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की मांग कर काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:17 PM

फुलपरास. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की मांग कर काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. मधुबनी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव ने कहा है कि एक तरफ जनप्रतिनिधियों को एक साथ कई पदो का पेंशन प्राप्त हो रहा है. दूसरी तरफ सरकार एनपीएस,यूपीएस का झांसा देकर शिक्षकों कर्मचारियों और अधिकारियों को पेंशन से वंचित करने का काम कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार यदि पुरानी पेंशन की चिर प्रतिक्षित मांग को पूरा नहीं करती है तो अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में अगले चरण में जोरदार आंदोलन किया जाएगा. कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षक संघ के मानवेन्द्र नवीन, अखिलेश कुमार झा, दिलीप कुमार झा, देवकांत कामति, बैजनाथ यादव, शिवनारायण राम, बलराम पासवान, प्रमोद कुमार यादव, शंकर कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version