23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों को मिले मूलभूत संविधाएं

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक संघ के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई.

मधुबनी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक संघ के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पटना उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मुख्य रूप से नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति, पेंशन, ग्रेच्यूटी, ग्रूप बीमा सहित अन्य सुविधाएं दिलाने के लिए रणनीति तैयार की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सक्षमता परीक्षा नहीं देने वाले नियोजित शिक्षकों को हर हाल में मूलभूत संविधाएं उपलब्ध करायी जाए. बैठक में संघ के जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने स्थानीय स्तर की समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया. वक्ताओं ने कहा कि जीओबी से संबंधित शिक्षकों को शीघ्र डीपीई अंतर बकाये का शीघ्र भुगतान किया जाए. शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2020 से संबंधित शिक्षकों को तत्काल स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दिया जाए. बैठक को संघ के जिला महासचिव नवीन कुमार झा, संगठन महामंत्री मोहन कुमार मिश्र, कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, बजरंगी प्रसाद, संजीव कुमार, मोतीउर रहमान, वैद्यनाथ राम, अनिल कुमार झा, आर्यानंद ठाकुर, दुर्गानंद मिश्र, विजय कुमार प्रसाद, कार्यालय सचिव मुरारी झा ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें