24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में सुबह के छह बजे से साढ़े 11 बजे तक होगा पठन-पाठन

आगामी 10 जून से जिले के सरकारी स्कूलों में सुबह के 06 बजे से 11:30 बजे तक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

मधुबनी. आगामी 10 जून से जिले के सरकारी स्कूलों में सुबह के 06 बजे से 11:30 बजे तक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. वहीं 11:30 बजे से प्रारंभिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन दी जाएगी. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि ग्रीष्मावकाश से पूर्व की तरह सुबह के छह बजे से 11:30 तक कक्षाओं का संचालन किया जाए. इसके बाद प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जाए. वहीं विद्यालय के शिक्षक सुबह के छह बजे से 10 मिनट पहले विद्यालयों में अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने स्कूल संचालन की समय सारणी भी निर्गत किया है. उन्होंने हर हाल में समय सारणी के अनुसार स्कूलों का संचालन करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि स्कूल संचालन के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिले निर्देश से जिले के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दी गयी है. जिसका उल्लंघन करने वाले प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें