Madhubani News : झंझारपुर की टीम ने फुटबॉल कप पर जमाया कब्जा
जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को एकलव्य फुटबॉल क्लब झंझारपुर व कुआढ़ की टीम के बीच खेला गया.
रामपट्टी. रामपट्टी राजघाट मैदान में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को एकलव्य फुटबॉल क्लब झंझारपुर व कुआढ़ की टीम के बीच खेला गया. जिसमें झंझारपुर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में सात गोल से जीत हासिल की. झंझारपुर की टीम शुरू से ही हावी रही. खेल के पहले हाफ तक झंझारपुर की टीम 4-0 से आगे रही. दूसरे हाफ में भी झंझारपुर की टीम तीन गोल कर कप पर कब्जा जमा लिया. इस तरह झंझारपुर की टीम सात गोल से विजयी हुई. झंझारपुर के आयुष ने 5 गोल किए. पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. रामप्रीत पासवान, नगरनिगम के वार्ड पार्षद प्रशांत कुमार, मुखिया अरुण चौधरी व जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने विजेता टीम को कप प्रदान किया. जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान व आरएफसी रामपट्टी की देखरेख में आयोजित इस टूर्नामेंट में आठ टीम शामिल हुए थे. टूर्नामेंट का शुभारंभ पिछले 19 जनवरी को हुआ था. मौके पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, सचिव सुनील कुमार प्रसाद, डॉ. नीरज पराशर, राहुल जायसवाल, कैलाश कुमार, शंकर झा, उमेश सिंह व मिथिलेश महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है