Madhubani News : टीम ने चिकित्सक के गायब रहने की जांच की
डॉ. तारकेश्वर प्रसाद व घुसकीपट्टी आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की डाॅ.आरती सिंह पर लगाए गए आरोप की जांच की.
खजौली. सीएचसी कार्यालय के सभागार में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एसीएमओ डाॅ. शंभु नाथ ठाकुर व सीडीओ डाॅ. जीएम ठाकुर ने आयुष हेल्थ सेंटर पर प्रतिनियुक्त आयुष चिकित्सक डॉ. तारकेश्वर प्रसाद व घुसकीपट्टी आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की डाॅ.आरती सिंह पर लगाए गए आरोप की जांच की. टीम ने बताया कि डाॅ. तारकेश्वर प्रसाद व डाॅ. आरती सिंह को पूर्व में ही सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार ने वेतन पर रोक लगा दी थी. टीम के सदस्य ने बताया कि आयुष चिकित्सक डाॅ. तारकेश्वर प्रसाद व डाॅ. आरती सिंह द्वारा सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. ज्योतिंद्र नारायण पर लगाये आरोप भी गलत साबित हुआ है. टीम ने सदस्यों ने कहा कि जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपा जाएगा. मौके सत्यनारायण साफी, हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, प्रधान लिपिक संगीत कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है