23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से जख्मी किशोर की मौत

थाना क्षेत्र के कछड़ा गांव में हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने से एक किशोर झुलस गया.

बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के कछड़ा गांव में हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने से एक किशोर झुलस गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना के कछड़ा गांव निवासी ओबेश रजा 16 वर्ष के रूप में की गई है़. मृतक सोमवार की सुबह बकरी के लिये पत्ता लाने घर से निकाला था. अपने घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित बगीचे में एक पेड़ पर चढ़ा था. जहां पेड़ के काफी नजदीक से हाई वोल्टेज तार गुजरा हुआ है़. मृतक पत्ता तोड़ने के लिये हसुआ चलाया तो हसुआ पेड़ की डाली पर लगने के बजाय विद्युत तार पर जा लगा. जिससे तार टूट कर मृतक के गला में लिपट गया. वह छटपटाने लगा. आस-पास के लोगों ने विद्युत तार की चपेट में आये किशोर को घायल अवस्था में तड़पते देख शोर मचाया. शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने किशोर को पेड़ से नीचे उतारकर आनन फानन में बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचवाया. जहां चिकित्सक ने उसकी स्थिति नाजुक देख उसका प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया. जहां डीएमसीएच दरभंगा ले जाने के क्रम में जख्मी किशोर की रास्ते में ही मौत हो गई. बताया जा रहा है़ कि मृतक का गले के आस-पास का भाग व शरीर के शेष भाग का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह झुलस चुका था. किशोर की मौत हो जाने के बाद शव को वापस घर लाया गया. जहां शव पहुंचने के बाद कोहराम मच गया. परिजन दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे. मृतक तीन भाई व दो बहन सहित पांच भाई बहन में तीसरे स्थान का था. खबर भेजे जाने तक विचार विमर्श किये जाने की प्रक्रिया की जा रही थी. हालांकि मृतक के पिता को सूचना दे दी गई है. उधर किशोर की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पेड़ के निकट से हाईवोल्टेज तार ले जाकर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें