Madhubani News. अज्ञात अपराधियों ने किशोर को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

थानाक्षेत्र के सुक्की पंचायत के वार्ड-14 स्थित मेनाटोल सामुदायिक भवन के पास बुधवार को बाइक सवार तीन अपराधी ने एक किशोर के सिर में गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:29 PM
an image

Madhubani News. खजौली. थानाक्षेत्र के सुक्की पंचायत के वार्ड-14 स्थित मेनाटोल सामुदायिक भवन के पास बुधवार को बाइक सवार तीन अपराधी ने एक किशोर के सिर में गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजन उसे पीएचसी ले गये. जहां से गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया गया. रास्ते में किशोर की मौत हो गयी. मृतक किशोर की पहचान अंशू कुमार (13) पिता राज प्रसाद उर्फ उमेश प्रसाद के रुप में की गयी है. पुलिस शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. घटना स्थल से एक देसी कट्टा एवं खोखा पुलिस ने बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह गांव के ही एक युवक (शत्रुघ्न ) के साथ प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर कुछ लड़कों के साथ विवाद हुआ था. लड़कों ने सुबह शत्रुघ्न पर पिस्टल दिखा कर डराने कोशिश की. जिससे शत्रुघ्न एवं उसके अन्य साथी युवकों से पिस्टल छीन लिया. बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय शत्रुघ्न लाल टी शर्ट पहन रखा था. इस घटना के बाद विवाद करने आये युवक चले गये. पर दोपहर में फिर अचानक वे लोग बाइक से आये और सामुदायिक भवन के पास लाल टीशर्ट पहन कर बैठे अंशू कुमार के सिर में गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजन उसे पीएचसी खजौली में लाये. पर चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख कर रेफर कर दिया. परिजन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी मौत हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि लाल टी शर्ट के कारण अपराधियों ने अंशू को गोली मारी होगी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इधर, पुलिस ने पूछताछ के लिए शत्रुघ्न राम नामक युवक को हिरासत में लिया है. घटनास्थल पर डीएसपी मनोज कुमार राम, पुलिस इंस्पेक्टर अभय कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह सहित पुलिस अधिकारी व पुलिस बल कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version