बेनीपट्टी. पुलिस के पिटाई से घायल युवक से मिलने बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया गांव में सोमवार की देर शाम पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. वे आते ही सीधे पीड़ित मो. फिरोज के आवास के भीतर गये और उससे मुलाकात कर उसके सेहत की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने पूरी घटना क्रम की जानकारी पीड़ित युवक से लिया और हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता से कोई सरोकार नहीं है. उनके बिहार में प्रशासन की क्या स्थिति है इससे वे अंजान हैं. भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोग हैं. जो पुलिस जिसे जनता की सेवा और सुरक्षा करनी चाहिये थी, वह भक्षक बन गई है. निर्दोष को जमकर पिटाई की, खाना भी नही दिया और 25 हजार रुपया लेकर छोड़ा. पुलिस में ऐसे ऐसे जो भी लोग हैं, जिनका संघीकरण हो गया है और जो लोग अल्पसंख्यकों को बुरी नजर से देखते हैं, उन्हें हम बता देना चाहते हैं उनकी नजर कैसे अच्छी होगी उसका हरेक तौर तरीका हमलोगों को पता है. नेता प्रतिपक्ष ने डीजीपी व एडीजी एसपी आदि अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों से मांग करते हैं कि पीड़ित को न्याय मिलना चाहिये और आरोपी प्रशिक्षु डीएसपी पर मुकदमा और कार्रवाई होनी चाहिये. साथ ही सजा होनी चाहिए. उन्होंने पीड़ित से कहा कि वे प्रशिक्षु डीएसपी सहित सभी आरोपी पोलिस कर्मियों पर कोर्ट पर एफआइआर कीजिये और मानवाधिकार आयोग में भी मामला दायर कीजिये. आपके न्याय की लड़ाई अब राजद लड़ेगी. उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा सत्र के दौरान भी इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया. बता दें कि बीते बुधवार को वाहन जांच के दौरान पीड़ित युवक के साथ बेनीपट्टी थाना पुलिस द्वारा जमकर मारपीट की गई थी और पकड़कर थाने ले गई थी. जिसको पीआर बाउंड बनाकर छोड़ा गया था. जिसके बाद पीड़ित युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे दरभंगा और पटना भेजा गया था. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रही थी. मौके पर पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद फैयाज अहमद, विधायक भारत भूषण मंडल,पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष रामशीष यादव , महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेणु कुमारी यादव, फूल हसन अंसारी, प्रदीप प्रभाकर, सीताराम यादव, उमाकांत यादव, राजकुमार यादव व राम अवतार पासवान, पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल व राजेश यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है