Madhubani News. 14 व 15 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आभार यात्रा
आगामी 14 एवं 15 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का जिले में आभार यात्रा निर्धारित है.
Madhubani News. मधुबनी. आगामी 14 एवं 15 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का जिले में आभार यात्रा निर्धारित है. तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक सतीश कुमार, विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधायक ऋषि झा ने संयुक्तरूप से प्रेसवार्ता कर कहा कि तेजस्वी यादव 14 व 15 सितंबर को स्थानीय चंद्रा काम्प्लेक्स में आभार यात्रा के दौरान राजद कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. संवाद कार्यक्रम में 14 सितंबर को मधुबनी राजनगर बेनीपट्टी व हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से तेजस्वी यादव संवाद करेंगे. वहीं 15 सितंबर को लौकहा फुलपरास झंझारपुर बाबूबढ़ी एवं खजौली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायक मौजूद रहेंगे. संवाद के दौरान पार्टी को मजबूत कैसे किया जाए एवं समाज के सभी वर्ग को पार्टी से कैसे जोड़ा जाए पर चर्चा की जाएगी. सतीश सतीश कुमार ने कहा की पार्टी हाई कमान का निर्देश है कि इस यात्रा में विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं की जाएगी. पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने प्रेस को संबोधित करते कहा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 17 माह के शासनकाल में बिहार में सिर्फ विकास ही विकास हुआ. 5 लाख युवाओं को नौकरी दी गयी. राज्य में आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत की गई . पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने कहा कि एनडीए की सरकार आरजेडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है. जबकि हकीकत यह है कि एनडीए की सरकार में पिछले 20 वर्ष में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकी चर्चा नहीं हो रही है उन्होंने कहा कि श्री यादव ने बिहार में राजनीति का एजेंडा बदल दिया है. उनके नेतृत्व में बिहार आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. इसके लिए राजद परिवार ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष राम अशीष यादव, राजेंद्र यादव, इंद्रजीत राय, अमरेंद्र चौरसिया, प्रदीप प्रभाकर, सुमन कुमार झा, संजय यादव, इंद्रभूषण यादव, कुमार आलोक, रूदल यादव, जय जय राम यादव, अजित नाथ यादव भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है