19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तापमान 40 डिग्री हुआ पार, घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

पिछले एक सप्ताह से चिलचिलाती धूप, गर्मी व निरंतर बढ़ते तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दिन चढ़ते ही लोग घर से निकलने से कतराने लगते हैं और विशेष स्थिति में ही घर से बाहर निकलते हैं.

बेनीपट्टी . पिछले एक सप्ताह से चिलचिलाती धूप, गर्मी व निरंतर बढ़ते तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दिन चढ़ते ही लोग घर से निकलने से कतराने लगते हैं और विशेष स्थिति में ही घर से बाहर निकलते हैं. पूरे दिन सड़कें, हाट और बाजार सुनसान दिखते हैं. सुबह 9 बजे के बाद लोग तभी घर से बाहर निकलते हैं, जब उन्हें बेहद जरूरी काम होता है या फिर बिना बाहर निकले काम नहीं होनेवाला होता है. शाम के 5 बजे के बाद ही लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं. बीते एक सप्ताह से तापमान 40 डिग्री पार हो चुका है. धूप से चक्कर आने और लू की समस्या बढ़ रही है. अधिकांश नदी, नाले, नहर और तालाब सूखने के कगार पर पहुंच चुके हैं. पशु पक्षियों को प्यास बुझाने के लिये दर-दर भटकना पड़ रहा है. वहीं अधिकांश चापाकलों से पानी निकलना भी कम हो गया है. बढ़ रही गर्मी के साथ ही बिजली गायब होने लगी है. सुदूर ग्रामीण इलाकों की बात तो दूर नगर पंचायत में भी बिजली की स्थिति अब बेहतर नहीं है. दिनभर बिजली के आने व जाने की स्थिति बनी रहती है. कई लोगों ने बताया कि इस तरह बिजली की आपूर्ति होती रही तो गर्मी निकाल पाना मुश्किल होगी. लोगों ने कहा कि कई दिनों से बसैठ फीडर में आपूर्ति सही ढंग से नहीं मिल रही है. जिसकी जानकारी के लिए जब भी अधिकारियों को फोन किया जाता है तो वे लोग फोन नहीं उठाते हैं. लोगों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रहती है. वहीं बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सुशील कुमार ने लोगों से धूप में निकलने से परहेज करने की सलाह देते हुए कहा कि मौसम में बदलाव के साथ ही लोगों को आहार व व्यवहार में भी बदलाव लाना चाहिये. उन्होंने कहा कि धूप में जब भी घर से बाहर निकले तो सिर को सूती कपड़ों से अवश्य ढक कर ही निकलें. घर में रहने के दौरान अधिक से अधिक पानी पियें और मसालेदार खाद्य सामग्री से बचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel