गर्मी से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, 40 डिग्री पर पहुंचा तापमान

गर्मी के बढ़ते तापमान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तापमान बढ़कर 40 डिग्री पर पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:40 PM
an image

बेनीपट्टी. प्रखंड में लगातार गर्मी के बढ़ते तापमान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तापमान बढ़कर 40 डिग्री पर पहुंच गया है. शनिवार को जहां पारा 39 डिग्री के पास रहा वहीं रविवार को 40 डिग्री पर पहुंच गया. उमस भरी गर्मी शरीर को झुलसाता रहा. उमस के कारण लोग पूरे दिन बेचैन रहे. पिछले तीन दिनों से सुबह से ही तेज धूप और प्रचंड गर्मी थी. जिससे लोग अपने आप को बेहद ही असहज महसूस करने लगे. बुजुर्गों और बच्चों के साथ महिलाओं की स्थिति और ही कष्टप्रद हो गई है. पूरे दिन सड़कें सुनी रही. सड़क पर वाहनों की संख्या भी बेहद कम देखने को मिली. महिलाओं के हाथों में पंखे देखे जा सकते हैं. वहीं बिजली की आंख मिचौनी, लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या से लोग परेशान रहे. भीषण गर्मी के कारण छोटे-छोटे बच्चे भी बीमार हो रहे. चिकित्सालयों में खुजली, सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ चुकी है. पीएचसी प्रभारी डॉ. पीएन झा ने लोगों को गर्मी के प्रभाव से बचाव के लिये सलाह देते हुए बताया कि ऐसी स्थिति में सभी लोगों को अपने सेहत का विशेष ख्याल रखना जरूरी है. अधिक से अधिक ठंढा पानी पीने, धूप में निकलने से परहेज करने, सूती व हल्का वस्त्र पहनने, चेहरों को ढंक कर रखने, हल्का भोजन ग्रहण करने और रोजाना ओआरएस का घोल पीयें. ताकि शरीर को आवश्यक व संतुलित एनर्जी मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version