रात मे तापमान में और गिरावट की संभावना, बढ़ी कनकनी मधुबनी . मौसम में बदलाव हो गया है. तेज हवा व आसमान में छाये बादल से कनकनी भी बढ़ गयी है. दिन भर लोग अलाव सेंकते नजर आये. सुबह से ही तेज पछिया हवा ने लोगों केा घरों में रहने पर मजबूर कर दिया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस सीजन दिसंबर माह मे पहली बार तापमान सामान्य से नीचे गया. वहीं मौसम वैज्ञानित ए सत्तार ने संभावना जताते हुए कहा है कि मधुबनी में रात के समय तापमान और अधिक नीचे जायेगा. रात में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. अभी और बढ़ेगी कनकनी मौसम वैज्ञानिक ए सत्तार ने कहा है कि मधुबनी जिला में तापमान और नीचे जायेगा. खासकर रात के समय कनकनी में बढ़ोतरी होगी. तेज पछिया हवा चलने की संभावना है. आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि अगले तीन चार दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं. वहीं अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. तापमान अचानक लुढका मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. यह अचानक लुढ़क गया है. बीते तीन दिनो के तापमान पर गौर करें तो तापमान पांच से छह डिग्री सेल्सियस नीचे गया है. आंकड़ों के अनुसार बीते 28 दिसंबर को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक था. वहीं 29 दिसंबर को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 12.6 था जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया. जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है