29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नौका पर होगी अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था

जिले में मानसून की दस्तक के बाद बाढ़ की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है.

मधुबनी. जिले में मानसून की दस्तक के बाद बाढ़ की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. इसके लिए जिला दवा भंडार में हैलोजन टेबलेट, 1 हजार 500 बैग ब्लीचिंग पाउडर, डॉग बाइट, स्नेक बाइट, ओआरएस, डायरिया एवं वोमेटिंग की दवा का पर्याप्त मात्रा में भंडारण किया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गर्भवती महिला व गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संभावित बाढ़ को देखते हुए बाढ़ पूर्व स्वास्थ्य सुविधा की मुकम्मल तैयारी करने का निर्देश दिया है. खासकर बाढ़ प्रभावित प्रखंड मधेपुर, घोघरडीहा, बिस्फी, मधवापुर, खजौली, लौकही, लखनौर बासोपट्टी एवं बेनीपट्टी को विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. ताकि बाढ़ के समय में भी नवजात शिशु, गर्भवती महिला, वृद्धजनों व गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सके. सिविल सर्जन डा. नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नौका पर अस्थाई अस्पताल व पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है. सीएस के निर्देश के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग संभावित बाढ़ व उससे उत्पन्न जल जनित बीमारियों को रोकने की तैयारी में जुट गया है. ताकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में इलाज और दवा आसानी से उपलब्ध करायी जा सके.

नौका अस्पताल में होगी समुचित व्यवस्था

जिले में बाढ़ पूर्व सभी तैयारियों को पूरा कर लेना है. जिससे कि, बाढ़ आने पर प्रभावित इलाके के लोगों को आसानी से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही नौका अस्पताल के संचालन को लेकर भी रणनीति बनाई गई है. नौका पर अस्थाई अस्पताल और औषधालय की व्यवस्था होगा. जिसके माध्यम से बाढ़ के कारण सड़क का सम्पर्क टूट जाने व जलजमाव वाले इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सके. संभावित बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ और जलजमाव से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के लिए संभावित क्षेत्रों का पूर्व के अनुभव के आधार पर चिह्नित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें