मधुबनी. शहर में 36 योजनाओं की निविदा की प्रक्रियाएं पूरी हो गयी है. हालांकि इनमें से 15 योजनाओं का सीएस नहीं होने से इसकी प्रगति अधर में लटकी हुई है. इन योजनाओं का काम षष्टम वित्त आयोग की राशि से होगी. जिन योजनाओं का सीएस नहीं हो पाया है. उसके लिए नगर विकास प्रमंडल, पटना के अधीक्षण अभियंता को जरूरी निर्देश दिया गया है. जो योजनाएं 25 लाख से अधिक के हैं उनका सीएस नगर विकास प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता से कराना होता है. गुरुवार को इन योजनाओं को समय पर पूरा कराने के लिए समीक्षा की गयी. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने इसके लिए संबंधित कर्मी से जानकारी ली. उन्होंने योजना कर्मी प्रमोद वर्मा से विमर्श किया. योजनाओं का कार्य होगा पूरा इसके तहत शहर के महत्वपूर्ण योजनाओं का काम पूरा किया जायेगा. वार्ड नंबर 15 में गोशाला रोड से तिलक चौक तक पीसीसी का निर्माण 29 लाख की लागत से किया जायेगा. उगना कॉलनी में सुनील यादव के घर से मुख्य सड़क तक पुलिया और आरसीसी नाला का निर्माण पर 32 लाख से अधिक राशि खर्च होगी. वार्ड 18 में सुंदर चौक से दक्षिण तरफ नवल किशोर के घर तक सड़क का निर्माण लगभग तीस लाख, डा. जे मंडल से बिजली ऑफिस होते हुए ईद मोहम्मद चौक तक पीसीसी सड़क का निर्माण लगभग साढ़े 31 लाख, थाना चौक से डीटीओ ऑफीस होते हुए पशुपालन कार्यालय तक पीसीसी सड़क का निर्माण लगभग 50 लाख की लागत से किया जायेगा. चूड़ी बाजार धोबिया टोल से मैक्सी स्टैंड होते हुए मुख्य सड़क तक सड़क व नाला का निर्माण लगभग 47 लाख, नगर निगम कार्यालय के एकमात्र पोखड़ का उड़ाही और जीर्णोद्धार कार्य लगभग 23 लाख की लागत से निर्माण किया जायेगा. वार्ड नंबर 40 काली मंदिर से सीताराम यादव के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण 13 लाख 41 हजार रुपए की लागत से होगा. इसीतरह से अन्य सभी योजनाओं के लिए प्राक्कलन बनाकर इसकी निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. क्या कहते हैं अधिकारी : नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा है कि योजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा की जा रही है. शीघ्र ही सभी योजनाओं को पूरा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है