कुर्की जब्ती के भय से पत्नी हत्या के आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
पत्नी हत्या मामले के आरोपित ने कुर्की जब्ती करने गयी पुलिस के भय से थाना में आत्मसमर्पण कर दिया.
हरलाखी. पत्नी हत्या मामले के आरोपित ने कुर्की जब्ती करने गयी पुलिस के भय से थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई रोक दी. मिली जानकारी के अनुसार जुलाई 2023 में साहरघाट थाना क्षेत्र के राइमा गांव निवासी रामचंद्र साह ने अपनी 24 वर्षीय पत्नी को अपराधी के जरिये हत्या कराकर गंगौर गांव स्थित जमुनी नदी में शव को फेंक दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृतका का ससुर व पति फरार चल रहा था. जिसको लेकर पुलिस ने कुर्की जब्ती इश्तेहार चिपकाया था. लेकिन फिर भी आरोपी आत्मसमर्पण नहीं किया. इधर रविवार को हरलाखी थाने की पुलिस साहरघाट थाने की पुलिस के सहयोग से जब हत्यारे पति के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची तब मृतका के पति ने आनन-फानन में थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने कहा कि न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है