24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त माह से एजेंसी करेगी शहर में साफ-सफाई

करीब तीन महीने से विभागीय स्तर से चल रही शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पर अगस्त माह से विराम लगने की उम्मीद है.

मधुबनी. करीब तीन महीने से विभागीय स्तर से चल रही शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पर अगस्त माह से विराम लगने की उम्मीद है. आउटसोर्सिंग एजेंसी से साफ-सफाई कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए नगर निगम से निविदा का प्रकाशन कर दिया गया है. निविदा के अनुसार प्री-बीड मीटिंग 18 जुलाई को होगी. वहीं अंतिम रूप से निविदा की प्रकिया 26 जुलाई को पूरा कर ली जाएगी. विदित हो कि निवर्तमान सफाई एजेंसी प्रताप सेवा संकल्प को अप्रैल में कार्य मुक्त किए जाने के बाद विभागीय स्तर से शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इसके लिए प्राइवेट एजेंसी के मैन पावर के सहारे कार्य किया जा रहा है. जबकि कार्य के संपूर्ण मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी नगर प्रबंधक राजमणि गुप्ता को दी गई है. वर्तमान में औसतन शहर की साफ-सफाई पर करीब 63 लाख रुपया प्रतिमाह खर्च हो रहा है. निविदा में भाग लेने वाले एजेंसी को शर्तों का करना होगा पालन साफ-सफाई के लिए निकाली गई निविदा में भाग लेने वाले एजेंसी को 22 शर्तों का पालन करना होगा. संबंधित एजेंसियों को अपने पास उपलब्ध संसाधन का ब्योरा भी देना होगा. यदि एजेंसी द्वारा संसाधन दूसरों से लिया जाता है तो इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी देना होगा. वहीं कम से कम 200 कर्मियों का ईपीएफ व ईएसआई जमा कराने का एनरोलमेंट की सत्यापित कॉपी संलग्न करना होगा. 45 वार्डों की करना होगा साफ-सफाई का कार्य चयनित एजेंसी को एक से 45 वार्ड की समेकित रूप से साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी जाएगी. जिसमें सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग करने का कार्य, कचरे को प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाने का कार्य भी संबंधित एजेंसी को करना होगा. इसके अतिरिक्त शहर की सभी मुख्य सड़क सहित अन्य पथों की साफ-सफाई का कार्य भी करना होगा. इसके अलावे शहर स्थित सभी कैनालों व नाले-नालियों की नियमित रूप से डीप क्लीनिंग के साथ साफ-सफाई भी करना अनिवार्य होगा. मुख्यालय स्थित कार्यालयों के परिसर की सफाई, मृत जानवरों का निपटारा, पर्व-त्योहार सहित विशेष अवसरों पर शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था करना होगा. नगर निगम के मेयर अरुण राय ने कहा कि शहर में साफ-सफाई के काम के लिए निविदा का प्रकाशन कर दिया गया है. निर्धारित तिथि को नियमानुसार टेंडर की प्रकिया पूरी की जाएगी. अगस्त से नए व्यवस्था के तहत शहर की साफ-सफाई कार्य शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें