Crime News. दो भाइयों की खाना खाने के बाद मौत के कारण का खुलासा नहीं
अंधरामठ थाना क्षेत्र के रौआही गांव में महादलित परिवार के एक साथ दोनों भाइयों की मौत के तीन दिन बाद भी कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Crime News. फुलपरास . अंधरामठ थाना क्षेत्र के रौआही गांव में महादलित परिवार के एक साथ दोनों भाइयों की मौत के तीन दिन बाद भी कारणों का पता नहीं चल पाया है. रात के खाना खाने के कुछ देर बाद एक साथ दोनों सगे भाइयों का पेट दर्द होना और कुछ देर बाद मौत हो जाना आम लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना है. मिली जानकारी के अनुसार रौआही निवासी महादलित रामचन्द्र राम के दो पुत्र रविवार की रात एक साथ खाना खाये. जिसके कुछ देर बाद उनके दोनों पुत्र का मौत होना लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. पहले रामचन्द्र राम के बड़े पुत्र कृपानंद की मौत हुई, फिर इलाज क्रम छोटे पुत्र राहुल की मौत हो गयी. इधर, एक साथ पोस्टमार्टम के बाद दोनों सगे भाइयों का शव घर पहुंचते ही रौआही गांव में मातमी छा गया और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के पिता रामचन्द्र राम अपने दोनों पुत्र का एक साथ शव देखकर बेहोश हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ है. इधर दोनों भाइयों की एक साथ मौत हो जाने से एक ओर जहां लोग स्तब्ध हैं. वहीं अब तक मौत का कारण का पता नहीं चल पाने से पुलिस भी सोच में पड़ चुकी है. डीएसपी सुधीर कुमार मंगलवार को मृतक के घर पहुंचे और खाना खाने के बाद दोनों भाइयों हुई मौत पर मृतक के पिता से पूछताछ की. पुलिस प्रशासन को पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है, डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है