21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41 फुट पर चला गया शहर का भूजल स्तर

पानी के लिये हाहाकार मचा है. भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है. लोगों को दूसरों के घरों से पानी मांगना मजबूरी बनता जा रहा है. कई जगहों पर एक एक किलोमीटर दूर से लोग चापाकल से पानी ला रहे हैं.

मधुबनी. पानी के लिये हाहाकार मचा है. भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है. लोगों को दूसरों के घरों से पानी मांगना मजबूरी बनता जा रहा है. कई जगहों पर एक एक किलोमीटर दूर से लोग चापाकल से पानी ला रहे हैं. सबसे गंभीर समस्या यह है कि बीते कई सालों की तुलना में इस साल भू जल स्तर सबसे नीचे चला गया है. नगर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार एक टैंकर से जल की आपूर्ति की जा रही है. जबकि मेयर के निजी स्तर से चार टैंकर से क्षेत्र के लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.

रिकार्ड स्तर पर भूजल स्तर में गिरावट

पीएचईडी विभाग द्वारा लिये गये भूजल मापी में चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार शहर के करीब आधा दर्जन जगहों पर भूजल स्तर 41 फुट तक नीचे चला गया है. यह अब तक का सबसे खराब स्थिति है. पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पिछले साल के अपेक्षा इस साल भूजल स्तर 3 फुट ज्यादा नीचे चला गया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस साल कई जगह भूजल 25 फुट तक दर्ज किया गया है. शहर के सिंघीनिया चौक, शंकर चौक, भौआरा, बर्दीवन इलाके में भूजल 41 फुट से भी नीचे चला गया है.

प्रखंडवार भू-जल स्तर की वर्तमान स्थिति

पीएचईडी विभाग द्वारा 15 जून को किए गए मापी के अनुसार प्रखंड बार भू-जल स्तर, मधवापुर 19 फुट, हरलाखी 18 फुट 4 इंच, बासोपट्टी 16 फुट,जयनगर 15 फुट 5 इंच,बेनीपट्टी 18 फुट,बिस्फी 18 फुट 7 इंच, खजौली 14 फुट, कलुआही 17 फुट,रहिका 20 फुट, पंडौल 18 फुट,राजनगर 17 फुट 5 इंच. पर है. कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने कहा कि ये भूजल स्तर प्रखंड में एक जगह पर किया गया है. लेकिन कई प्रखंड में भूजल 25 फुट तक नीचे हो गया है. इसमें पंडौल प्रखंड के सरिसब पाही, इसहपुर,विठ्ठो में भूजल स्तर बहुत नीचे होने के कारण इस सब जगह पर साधारण चापाकल दिन में पानी देना बंद कर दिया है. इसी प्रकार रहिका प्रखंड के सामान्य भूजल 20 फुट दर्ज किया गया है.

टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का प्रयास

शहर में पेयजल की किल्लत के समय मेयर अरुण राय एक बार फिर सार्थक पहल करने में जुटे हैं. शहर के जिस मुहल्ले में पानी का ज्यादा किल्लत है. उस मुहल्ले में नगर के मेयर अरुण राय अपने स्तर से भी टैंकर के द्वारा पानी उपलब्ध करा रहे हैं. मेयर अरुण राय बताते हैं कि शहर के जिस इलाके में भी पानी की किल्लत होगी वहां हर हाल में पानी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिये विभाग के आदेश या संसाधन का इंतजार नहीं करेंगे. खुद के संसाधन से भी नगर के लोगों की दिन रात सेवा करने के लिये हम संकल्पित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें