झंझारपुर. डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल झंझारपुर आरएस के कर्मी एवं लखनौर प्रखंड के कछुवी गांव निवासी रविंद्र नाथ झा से साइबर अपराधियों ने करीब चार लाख रुपये तीन खाते से निकाल लिये हैं. रविंद्र नाथ झा तत्काल साइबर थाना को सूचित कर इसकी जानकारी दी है. जिसमें बताया है कि उनके तीन बैंक खाता से 18, 19, 20 एवं 21 जून को 17 बार ट्रांजेक्शन कर पैसे की निकासी की गई है. उन्होंने बताया है कि एक खाते से 21 जून को 19 हजार 999, 49 हजार 999, 24 हजार 999 एवं 5000 रुपये की निकासी की गई. वही दूसरे खाते से इसी दिन 18 हजार एवं तीसरे खाते से इसी दिन 5000 की निकासी की गई है. इसी प्रकार 20 जून को एक खाते से 4 हजार 999 एवं 5000 दूसरे खाते से 4 हजार 999 रुपये की निकासी कर ली गई है. 19 जून को एक खाते से 5000 दूसरे खाते से 4 हजार 999 एवं 5000 की निकासी की गई है. वहीं 18 जून को एक खाते से 5000, 1 लाख 80 हजार, 4 हजार 999 एवं 5000 की निकासी की. कहा कि फोन पर उन्हें ओटीपी देने की मांग की गई. अपने काम में व्यस्त रहने के कारण समझ नहीं पाए. बैंक अधिकारी समझ कर उसे ओटीपी बता दिया. उसके बाद से गूगल पे एवं फोन पे के माध्यम से चार लाख के करीब राशि अपराधियों द्वारा फ्रॉड कर ली गई है. इस संदर्भ में साइबर थाना के पदाधिकारी से प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है