सुबह 6 बजे पांचों मजदूर का शव पहुंचा गांव
झारखंड के हजारीबाग में सड़क हादसे में मृत सभी पांच मजदूरों का शव मंगलवार की अहले सुबह गांव पहुंचा.
फुलपरास. झारखंड के हजारीबाग में सड़क हादसे में मृत सभी पांच मजदूरों का शव मंगलवार की अहले सुबह गांव पहुंचा. लौकही के महदेवा गांव में मंगलवार की सुबह करीब छ: बजे एक साथ गांव के चारों मजदूरों का शव पहुंचते ही चीख पुकार मच गयी. लोगों की भारी भीड़ इन मजदूरों को देखने के लिये जमा हो गया. गांव के लोगों की चीख पुकार से पूरा क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया. मृतक मजदूरों के परिजन का रो रोकर बुरा हाल था. गांव से एक साथ चार अर्थियां निकलते ही लोगों का कलेजा फटने लगा. जानकारी हो कि लौकही थाना क्षेत्र के महदेवा गांव के चार एवं अंधरामठ थाना के अमचीरी एक समेत पांच मजदूर की मौत रविवार की शाम झारखंड के हजारीबाग में सड़क हादसा में हो गया. सभी मजदूर एक सप्ताह पहले गांव के ही ठेकेदार के साथ पंडाल बनाने की काम को लेकर झारखंड गया था. ट्रक पर पंडाल के लोहे का इंगल,पाईप अन्य समान के साथ सभी मजदूर ट्रक पर बैठकर दूसरे जगह पंडाल निर्माण के लिए जा रहे थे. उसी क्रम में हजारीबाग एन एच 133 पर चचही घाटी स्थित यूपी मोर पर डिवाइजर से टकराकर ट्रक पलट गया. ट्रक पर लोड पंडाल के लोह का एंगल, पाइप आदि सामान दबकर लौकही के पांच मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक में महदेवा गांव के लाल बिहारी यादव 38, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 23, सुजीत सदाय 18, रामप्रवेश यादव 19 एंव अंधरामठ थाना के अमचीरी गांव के अनमोल साफी 30 वर्ष के शामिल है. सभी मृतकों का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है