माध्यमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने विधान पार्षद को सौंपा ज्ञापन

जिला के माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों से संबंधित समस्याओं को आगामी विधान परिषद सत्र में सदन के पटल पर रखने को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंभू कुमार झा एवं शिष्टमंडल ने विधान परिषद सदस्य डॉ. मदन मोहन झा को ज्ञापन सौंपा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:07 PM

मधुबनी. जिला के माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों से संबंधित समस्याओं को आगामी विधान परिषद सत्र में सदन के पटल पर रखने को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंभू कुमार झा एवं शिष्टमंडल ने विधान परिषद सदस्य डॉ. मदन मोहन झा को ज्ञापन सौंपा है. रविवार को परिसदन में माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि जिले के माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षा शिक्षकेतर कर्मी भय के वातावरण में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. कई एजेंसियों के द्वारा विद्यालय में बिना किसी याचना के बेंच, डेस्क, समरसेबल आदि की आपूर्ति कर रहे हैं. एजेंसियों द्वारा प्रधानाध्यापक से जबरन गुणवत्ता संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जा रहा है. शिक्षा विभाग के सभी संभागों द्वारा शिक्षकों के हितों की अनदेखी की जा रही है. ज्ञापन में मांग की गई है कि सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना संख्या में निहित प्रावधान के तहत राजकीय कृत माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिचारियों का उच्चतर पद का प्रभार के लाभ से वंचित रखा गया है. शिक्षकेतर कर्मियों को एसीपी लाभ से वंचित रखा गया है. शिष्टमंडल में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष फैयाज अहमद, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष गौरीकांत मिश्र, अंजनी कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version