21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चभच्चा चौक पर अतिक्रमित भाग में बने मकान को किया गया जमींदोज

शहर के चभच्चा चौक सड़क को अतिक्रमित कर बनाए गए मकान को निगम ने जमींदोज कर दिया.

मधुबनी . शहर के चभच्चा चौक सड़क को अतिक्रमित कर बनाए गए मकान को निगम ने जमींदोज कर दिया. साथ ही चभच्चा चौक से लहरियागंज जाने वाली मुख्य सड़क की जमीन के हिस्से पर अतिक्रमित मकान के हिस्से को निगम ने तोड़ दिया. जैसे ही निगम के धावादल चभच्चा चौक के समीप अभियान शुरू किया अफरा-तफरी मच गई. ठेला वाले ठेला लेकर भाग खड़े हुए. वहीं दुकानदार अतिक्रमित भाग को खाली करने में जुट गये. लोग सड़क पर जमा हो गए. कुछ देर के लिए चभच्चा चौक के समीप जाम लगा रहा. वाहनों की लंबी कतारें सड़क पर लगी रही. शुक्रवार को सिटी मैनेजर राजमणि कुमार के नेतृत्व में चलाए गए स्पेशल ड्राइव के तहत अतिक्रमित भाग के हिस्से को ध्वस्त कर खाली कर दिया गया. बता दें कि डीएम के निर्देश पर सिटी मैनेजर राजमणि कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा यह स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. चभच्चा चौक से चलाए गए इस अभियान के तहत लहेरियागंज तक अतिक्रमित स्थान को खाली कराया गया. विशेष अभियान जुलाई महीने में शहर में चलाया जाएगा. बताते चलें कि निगम ने कई सड़कों के किनारे से अतिक्रमण खाली कराया था तथा जुर्माने की राशि भी वसूल की थी. लेकिन लोगों द्वारा दोबारा अतिक्रमण करना शुरू कर दिया गया. नगर आयुक्त द्वारा शहर में भ्रमण के क्रम में शहर के मुख्य सड़कों गलियों में अतिक्रमण पाया गया. अधिकांश जगहों पर हटाए गए अतिक्रमण को दोबारा पाया गया. अतिक्रमण एवं वाहनों के बेतरतीब ढंग से पार्किंग के कारण सुचारू रूप से ट्रैफिक का संचालन भी नहीं हो रहा है. इसके बाद निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. घरों एवं दुकानों के छज्जे पर चलाया बुलडोजर शहर के चभच्चा चौक से लहेरियागंज तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सिटी मैनेजर के नेतृत्व में दर्जनों घरों के छज्जे एवं सड़क पर निकाले गए चबूतरे को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान इस इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा. लोगों द्वारा निगम के अधिकारी के साथ नोक झोंक भी हुई. पुलिस बल की तैनाती रहने के कारण शरारती तत्व भाग खड़े हुए. बुलडोजर की गरगराहाट से लोग सड़कों पर जमा हो गए थे. सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में अतिक्रमणकारी बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेन रोड के अलावे गली मोहल्ले में भी अभियान चलाया जाएगा. सड़कों को किया गया है चिन्हित बीते सोमवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पांच महत्वपूर्ण सड़कों को कार्रवाई के लिए चिन्हित किया गया है. जहां पर अतिक्रमण के कारण लगातार समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इसमें थाना मोड़ से बाटा चौक होते हुए शंकर चौक, थाना मोड़ से गिलेशन मंडी व सुभाष चौक होते हुए गांधी चौक व सप्ता तक, शंकर चौक से आरके कॉलेज तक, चभच्चा चौक से बुबना मोड़ एवं कोतवाली चौक से दरगाह तक की सड़क मुख्य रूप से शामिल है. इसके अलावे नगर निगम ने अन्य सड़कों से भी अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है. निगम कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति अतिक्रमण धावा दल के रूप में सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है. इनके साथ स्वच्छता पदाधिकारी प्रिंस कुमार, अमिताभ गुंजन, टाउन प्लानर अदनान अहमद, अभियंता शुभम कुमार, मो चांद, नंद किशोर मंडल, मो. इम्तियाज, मो. जहांगीर, होमगार्ड कमलेन्द्र यादव व विश्वनाथ यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है. रूट चार्ट निर्धारित 5 जुलाई से अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की शुरुआत चभच्चा से बुबना मंदिर होते हुए लहेरियागंज हुई जो बुबना मंदिर होते हुए लहेरियागंज तक चलेगा. यहां पर पांच व छह जुलाई को कार्रवाई होगी. वहीं आठ व नौ को थाना चौक से होते हुए बाटा चौक से शंकर चौक तक अभियान चलेगा. दस व 11 को कोतवाली चौक से सिंघानियां चौक होते हुए दरगाह चौक तक, 15 व 16 को थाना चौक से गिलेशन बाजार होते हुए गांधी चौक से सप्ता तक, 17 से 19 तक स्टेडियम रोड, 22 व 23 जुलाई को कोतवाली चौक से थाना मोड़ तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा. क्या कहते हैं अधिकारी नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए शहर के प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश मिला है. रूट चार्ट के मुताबिक शहर से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया. अभियान का सख्ती से अनुपालन कराये जाने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें