20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सड़क हादसे में मरने वाले पांचों मजदूर फुलपरास के

पांच मजदूरों की रविवार की देर शाम झारखंड के हजारीबाग में चरही घाटी स्थित यूपी मोड़ पर सड़क हादसे में मौत हो गयी.

फुलपरास . अनुमंडल क्षेत्र के पांच मजदूरों की रविवार की देर शाम झारखंड के हजारीबाग में चरही घाटी स्थित यूपी मोड़ पर सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना में मृतक पांच मजदूरों में चार मजदूर लौकही थाना क्षेत्र के महदेवा गांव एवं एक मजदूर अंधरामठ थाना क्षेत्र के अमचीरी गांव का है. मृतकों की पहचान महदेवा गांव के सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 23 वर्ष, लाल बिहारी यादव 38 वर्ष, सुजीत सदाय 18 वर्ष, रामप्रवेश यादव 19 वर्ष एवं अमचीरी निवासी अनमोल साफी 30 वर्ष के रूप में हुई है. परिजन ने बताया है कि सभी मृतक एक सप्ताह पहले ही रक्षाबंधन पर्व मनाकर गांव के ठेकेदार के साथ मजदूरी के लिए झारखंड गये थे. ये लोग हजारीबाग में टेंट लगाने का काम करते थे. जानकारी के अनुसार, ट्रक (यूपी 60 बीटी 2985) हजारीबाग की ओर से रांची की ओर जा रहा था. इसमें टेंट के तिरपाल और टेंट खड़ा करने के लिए लोहे के पोल समेत अन्य समान लदे हुए थे. ट्रक में ही टेंट खड़ा करने वाले मजदूर और कारीगर भी सवार थे. दुर्घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी. इसी दौरान वाहन चरही घाटी स्थित यूपी मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराते हुए बीच सड़क पर पलट गया. ट्रक का आधा हिस्सा डिवाइडर की दूसरी ओर गिरा था. इस कारण दोनों ओर से गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया. वाहन में लदे लोहे के पोल गिरने से टेंट खड़ा करनेवाले मजदूर और कारीगर दब गये. इस घटना में अनुमंडल क्षेत्र के पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी. इधर रविवार की देर शाम ही लौकही प्रखंड के पांच मजदूर की एक साथ मौत होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. और सभी मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पूरे इलाके में शोक की लहर है. एक साथ एक ही गांव के चार मजदूरों सहित क्षेत्र के पांच मजदूरों की मौत से लोग स्तब्ध हैं. परिजन का रो – रो कर बुरा हाल है. इनके करुण क्रंदन से माहौल गमगीन है. मृतक के परिजनों द्वारा बताया कि देर रात तक सभी मृतक का शव गांव पहुंचने का उम्मीद है. मृतक परिवार के सदस्यों ने शव पहुंचने का इंतजार में घर पर गमगीन माहौल में बैठा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें