हंगामेदार रही जिला परिषद की सामान्य बैठक

डीआरडीए के सभागार में मंगलवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक हंगामेदार रही. जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर काफी देर तक हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 10:09 PM
an image

मधुबनी. डीआरडीए के सभागार में मंगलवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक हंगामेदार रही. जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर काफी देर तक हंगामा किया. सदस्यों ने स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, शिक्षा सहित अन्य मुद्दे को लेकर नाराज दिखे. सदस्यों का कहना था कि बैठक में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया जाता रहा है. लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. जिसके कारण उनलोगों को आम जनता को जवाब देना पड़ता है. सदस्यों ने कहा कि उनलोगों को जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव में विजयी बनाकर भेजा है. आमलोगों की समस्याओं का समाधान हर हाल में होना चाहिए. लेकिन विभिन्न विभागों की लचर व्यवस्था के कारण आमलोगों का काम नहीं हो पा रहा है. बैठक में उपस्थित कुछ सदस्यों ने कहा कि जिस सदस्य का जैसा क्षेत्र है उसे उसी हिसाब से योजना दिया जाये. वहीं कुछ सदस्यों ने कहा कि समानुपातिक हिसाब से योजना दिया जाना सही है. जिप सदस्य रेणु कुमारी ने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनसंख्या अधिक है. उनके क्षेत्र में आबादी के हिसाब से योजना का आवंटन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के कालिकापुर में कुछ पोल के कारण बिजली से पटवन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. हरिपुर उत्तर में गेणा नदी पर फाटक का निर्माण व मलमल दक्षिण में नजरा नदी की उड़ाही होने से किसानों को पटवन में सुविधा होगी. उन्होंने एमडीएम योजना से स्कूलों के लिए खरीदी गयी थाली मामले में बरती गयी अनियमितता की भी जांच होनी चाहिए. आरडब्लूडी द्वारा बनायी गयी सड़कें जर्जर हो गयी है. जिसका अविलंब मरम्मत होना चाहिए. हरिपुर एवं क्योटा में महादलित टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाना चाहिए. वहीं इस भीषण गर्मी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलुआही में चापाकल लगाना अतिआवश्यक है. बैठक में ललिता देवी, रंधीर खन्ना, संजय राम, सईदा बानो, सहित अन्य सदस्यों ने स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पटवन संबंधी अपनी मांगें रखी. बैठक में जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब ने सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सभी सदस्यों की कार्ययोजना बारी बारी से लिया जाएगा. बैठक में सभी सदस्यों की मांग को पूरा करने के आश्वासन के बाद माहौल शांत हुआ. जिप अध्यक्ष ने कहा कि पहले प्राथमिकता के तौर पर काम होगा. फिर सभी सदस्यों को ध्यान में रखते हुए एक समान योजना दी जाएगी. बैठक में उप विकास आयुक्त दिपेश कुमार, उपाध्यक्ष संजय यादव, दीपक सिंह, सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया सहित सभी विभागों के अधिकारी, जिप सदस्य सहित अन्य कई मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version