शादी से पहले दूल्हे को सांप ने काटा, मेडिकल टीम की देख रेख में हुई शादी

सुबोध झा और काजल कुमारी की शादी शुक्रवार को होनी थी. शादी के दिन ही सुबोध को विषैले सांप (करैत) ने डंस लिया. परिजन उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:40 PM

झंझारपुर . मेहथ गांव निवासी राजेंद्र झा के 24 वर्षीय पुत्र सुबोध झा और भवानीपुर बिरसायर गांव की काजल कुमारी की शादी की आज हर ओर चर्चा हो रही है. जो युवक शादी से पहले जिंदगी और मौत के बीच खड़ा हो, उससे विधिवत मेडिकल टीम के संरक्षण में शादी करना हर किसी के बस की बात नहीं. यह हौंसला वही दिखा सकता है, जिसे अपने धर्म, अपने संस्कार और अपने भगवान पर भरोसा हो. दरअसल सुबोध झा और काजल कुमारी की शादी शुक्रवार को होनी थी. शादी के दिन ही सुबोध को विषैले सांप (करैत) ने डंस लिया. परिजन उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सुबोध के शरीर में विष होने के लक्षण पाये गये. चिकित्सकों की पूरी टीम सुबोध के इलाज में जी जान से जुट गये. शाम होते होते करीब चालीस वायल सूई सुबोध को पड़ चुका था. आम लोगों को यही आशंका थी कि शायद अब यह शादी अगले तिथि में होगी. हर कोई सुबोध के ठीक होने की प्रार्थना ईश्वर से कर रहे थे. पर जब शादी का शुभ मुहूर्त का समय आया तो दुल्हन व दुल्हन पक्ष के लोगों के विशेष आग्रह पर दुल्हा बने सुबोध को अस्पताल से बिरसायर गांव लाया गया. फिर शादी की हर रश्म निभायी गयी. मेडिकल टीम रहा तैयार

झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक अशोक कुमार ने डॉक्टरी पेशा के अलावा मानवीय संवेदना अपनाते हुए सुबोध और काजल की शादी में अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया. उन्होंने मेडिकल स्टाफ की टीम को सुबोध के साथ भेजा. दूल्हे के पहुंचते ही लड़की वाले के घर फिर से शहनाई बज उठी और परिछन से लेकर जयमाला और सिंदूरदान तक की रस्म अदायगी शुरु हो गई. एक तरफ शादी की रस्म अदा हो रही थी, दूसरी तरफ मेडिकल टीम के स्टाफ हर पल दूल्हे पर नजर रखे हुए थे. जल्दी जल्दी सिंदूरदान होते ही मेडिकल टीम ने उक्त दूल्हे को अनुमंडल अस्पताल ले जाकर भर्ती किया और फिर से ट्रीटमेंट शुरू हुआ. सुबह तक आठ वायल एवीएस फिर दिया गया. शुक्रवार दोपहर बाद से लेकर शनिवार सुबह तक चलता रहा. अस्पताल के हर कर्मी युवक के ठीक होने और शादी हो जाने की दुआ कर रहे थे. सभी नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर की मेहनत रंग लाई और अंततः लड़के की शादी भी हुई और वह शनिवार दोपहर बाद स्वस्थ हो कर ससुराल की तरफ चल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version