21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, बाल विकास, कृषि विभाग का छाया रहा मुद्दा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रमुख शर्मिला देवी की अध्यक्षता एवं बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार धीरज के संचालन में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई.

घोघरडीहा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रमुख शर्मिला देवी की अध्यक्षता एवं बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार धीरज के संचालन में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. बैठक की संपुष्टि के बाद बारी बारी से शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, बाल विकास, कृषि, आपूर्ति, एमडीएम एवं अंचल कार्यालय के कार्यो की समीक्षा की गई. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सदस्यों ने आरोप लगाया कि एमओआईसी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के मिली भगत से प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध नर्सिंग होम, जांच घर एवं अल्ट्रासाउंड का संचालन हो रहा है. जिसका खामियाजा स्थानीय गरीब गुरबा को भुगतना पड़ रहा है. अवैध नर्सिंग होम में फर्जी चिकित्सक द्वारा प्रसूताओं का पेट खोलकर प्रसव कराया जाता है जिससे कई जच्चा बच्चा का जान जा चुके है. इसे रोकने के लिए सिविल सर्जन से टीम बनाकर जांच कराने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की बात कही. सदस्यों ने कहा कि डॉ देवकांत दीपक के मिलीभगत से अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में भेज दिया जाता है. जहां गरीब मरीजों का आर्थिक शोषण किया जाता है. डॉ देवकांत दीपक एपीएचसी खोपा में पदस्थापित है. लेकिन वे वहां कभी नहीं जाते है. मनरेगा जेई द्वारा ससमय योजनाओं का प्राक्कलन नहीं देने पर भी नाराजगी जाहिर किया. एमडीएम योजना में विभागीय आदेश का अनुपालन प्रधानाध्यापकों द्वारा नहीं किए जाने पर एमडीएम प्रभारी से जवाब मांगा गया. अंचल कार्यालय में चल रही दलाली प्रथा, दाखिल खारिज में अवैध उगाही पर सख्ती से रोक लगाने की मांग सदस्यों ने की. जिस पर सीओ शशांक सौरभ ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि अंचल कार्यालय के किसी भी कार्य में बिचौलियों की भूमिका की जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में प्रमुख द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई. बैठक में पंसस सुशील कामत, चंद्रशेखर यादव, गणेश मंडल, इंद्रनारायण यादव, रेखा देवी, महेंद्र मंडल, मंजू देवी, रानी देवी, उषा देवी, बबिता कुमारी, मुखिया दीपक कुमार सिंघवैत, उमर खान, मंजू देवी, रामलोचन कामत, बुद्ध प्रकाश, संतोष साह, सीओ शशांक सौरभ, बीइओ सुबाला झा, सीडीपीओ सुनीता कुमारी, आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार, बीसी राजीव रंजन, पशुपालन पदाधिकारी आयुष रंजन, बिजली विभाग से मो. बशीर, एमडीएम से मो. शमीम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें