Madhubani News. सर्दी खांसी बुखार सहित दमा के मरीजों की संख्या में हो रही है बढ़ोतरी
पिछले दो-तीन दिनों से कुहासा व पछिया हवा के कारण बढ़ रही ठंड के कारण मरीजों की संख्या में कमी आयी है. लेकिन सर्दी, खांसी, बुखार, दमा व ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
Madhubani News. मधुबनी. पिछले दो-तीन दिनों से कुहासा व पछिया हवा के कारण बढ़ रही ठंड के कारण मरीजों की संख्या में कमी आयी है. लेकिन सर्दी, खांसी, बुखार, दमा व ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इन मरीजों को अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा आवश्यकतानुसार इलाज व परामर्श दिया जा रहा है. चिकित्सकों की माने तो ऐसे मौसम का काम शुरू कर दी गई है, ताकि ठंड के मौसम में भर्ती मरीजों को राहत मिल सके. मौसम में तब्दीली एवं पछिया हवा के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. जिसके कारण सदर अस्पताल में ठंड से प्रभावित मरीजों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है. शनिवार को ओपीडी में आनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 500 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इसमें मेल ओपीडी में लगभग 150 मरीजों का इलाज किया गया. इसमें सबसे अधिक सर्दी, खांसी, वायरस बुखार, बीपी व दमा के मरीज शामिल थे. जिनका इलाज डा. विनय कुमार ने किए गया. स्त्री एवं प्रसूति विभाग के140 मरीजों का इलाज डा. रागिनी ने किया. जबकि सबसे अधिक 167 मरीजों का इलाज डा. राजीव रंजन ने आर्थो ओपीडी में किया गया. इसके अलावे शेष मरीजों में डेंटल, आई व अन्य मरीज शामिल रहे.
दमा व बीपी के मरीज रखें अपना विशेष ख्यालठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को पूरे शरीर को हमेशा गर्म कपड़े से ढंक कर रखना चाहिए. इसके साथ ही समय-समय पर ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की जांच कराते रहना चाहिए. पीने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि अस्पताल में दवा की कोई किल्लत नहीं है. ठंड जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. इसमें सर्दी, खासी, जोड़ों का दर्द एवं बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. अस्पताल में भी इन दिनों इन्हीं बीमारियों के मरीज आ रहे हैं. हड्डी रोग विशेषज्ञ ने कहा कि जाड़े में जोड़ों के दर्द के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ठंड के कारण बच्चे व बुजुर्गों अधिक प्रभावित हो रहें हैं. ठंड का प्रकोप बढ़ने से बुजुर्गों को सतर्कता बरतनी चाहिए. इससे बचाव के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ ने कहा कि ठंड के कारण दोनों वर्गों के व्यक्तियों पर अधिक खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा कि नवजात शिशु की बात करें तो समय से पूर्व जन्मे बच्चों को हाइपोथर्मिया होता है. ऐसे बच्चों को जन्म के साथ ही उनके शरीर के लिए गर्मी अति आवश्यक है. इसके लिए नवजात शिशु को हमेशा गर्म कपड़े में लपेटकर रखने की सलाह दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है