सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान के 11 सदस्यीय न्यास समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू

बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद पटना के निर्देश के आलोक में बेनीपट्टी अंचल स्थित सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान के न्यास समिति का गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 10:18 PM

बेनीपट्टी. बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद पटना के निर्देश के आलोक में बेनीपट्टी अंचल स्थित सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान के न्यास समिति का गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिये हिंदू समुदाय के सभी वर्गों के अधिकतम 11 लोगों का चयन कर उनके नामों का प्रस्ताव अग्रेतर कार्रवाई के लिये बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद पटना को भेजा जाना है. उच्चैठ के आसपास के वैसे सम्मानित, प्रतिष्ठित व सज्जन जिनकी मंदिर के संचालन, देखरेख विकास में रुचि हो और जो न्यास संपत्ति से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभ लेने वाले और आपराधिक चरित्र वाले न हों वे न्यास समिति के सदस्य चुने जा सकते हैं. इसके लिये 18 से 20 जुलाई तक संलग्न विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे. आवेदन प्राप्त करने का स्थान प्रखंड कार्यालय बेनीपट्टी एवं नगर पंचायत कार्यालय बेनीपट्टी होगा. आवेदक निर्धारित तिथि में दिन के 11 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक प्रखंड कार्यालय में बीडीओ एवं नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इस संबंध में पिछले सोमवार 15 जुलाई को एसडीएम मनीषा ने पत्र जारी कर बीडीओ व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को प्राप्त आवेदन को सूचीबद्ध कराते हुए प्रथम स्तरीय जांच के बाद अनुमंडल स्तर पर गठित कमिटी के समक्ष उन आवेदनों को 23 जुलाई को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किया है. साथ ही इस आम सूचना को अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश भी दिया है. ताकि आमलोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version