धावा दल ने एक बाल श्रमिक को कराया विमुक्त
जयनगर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रेम कुमार साह के नेतृत्व में जयनगर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में धावा दल की टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया.
मधुबनी. जयनगर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रेम कुमार साह के नेतृत्व में जयनगर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में धावा दल की टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया. सघन जांच अभियान के दौरान धावा दल की टीम प्रभु साह मिठाई दुकान मेन रोड जयनगर से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया. श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि विमुक्त बाल श्रमिक को बाल गृह में रखा गया है. नियोजक के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि बाल श्रमिकों से किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान में कार्य कराने वाले व्यक्ति से बीस से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना और 2 वर्षों तक के कारावास का प्रावधान है. विदित हो की वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 56 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है. धावा दल की टीम नियोजकों से बाल श्रमिक नियोजित नहीं करने के लिए शपथ पत्र भरवाया गया. धावा दल टीम में जयनगर, बाबूबारही, घोघरडीहा एवं झंझारपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, हरी प्रसाद, सब-इंस्पेक्टर मो. मरिउद्दीन अंसारी एवं अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है