10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल मुख्यालय जाने वाली सड़क जर्जर, बढ़ी परेशानी

प्रखंड क्षेत्र के जफरा चौक से मोकदमपुर गांव होते हुए अरेर सिनुआरा होकर बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अरेर चौक तक एवं परसौनी लहेरियासराय चौक से इटहर गांव होते हुए अरेर बिशनपुर चौक तक जाने वाली पक्की सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है.

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के जफरा चौक से मोकदमपुर गांव होते हुए अरेर सिनुआरा होकर बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अरेर चौक तक एवं परसौनी लहेरियासराय चौक से इटहर गांव होते हुए अरेर बिशनपुर चौक तक जाने वाली पक्की सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है. एक दर्जन से अधिक पंचायत के लोगों को अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यह पक्की सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत एक दशक पहले ही बनाया गया था. जो पूरी तरह से जर्जर हो गया है. जबकि उक्त दोनों सड़क पर आए दिन कई घटना घटती देखी जा रही है. इस मार्ग से व्यापारियों, जन वितरण विक्रेताओं, स्कूल की कई गाड़ियां सहित कई वाहनों से विद्यालय के छात्र आते जाते हैं. सड़क के कई जगहों पर गड्ढा बन गया है. समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, अखिलेश कुमार झा ने विभागीय मंत्री एवं कई जन प्रतिनिधियों के साथ जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सड़क मरम्मत करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Madhubani News Today : यहां मधुबनी से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें