20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण के एक साल बाद ही टूटने लगी पीसीसी सड़क

प्रखंड के कछुआ पंचायत के वार्ड 3 में पंचायतीराज योजना से 2022 में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन सड़क निर्माण के एक साल के अंदर ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गया.

लखनौर . प्रखंड के कछुआ पंचायत के वार्ड 3 में पंचायतीराज योजना से 2022 में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन सड़क निर्माण के एक साल के अंदर ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गया. क्षतिग्रस्त सड़क से राहगीरों को आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय रामचंद्र प्रसाद, राम बाबू पंडित, प्रकाश मंडल, रामबाबू चौड़सिया एवं मदन मंडल ने कहा कि पीसीसी सड़क वार्ड 3 के बैजू पासवान के घर से कालेश्वर बाबा मंदिर के पीछे तक सड़क एवं नाला का निर्माण कराया गया था. लेकिन सड़क निर्माण के बाद से ही सड़क टूटने लगी. सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किये जाने का विरोध किये जाने के साथ बीडीओ, एसडीओ एवं जिला पदाधिकारी को भी आवेदन दिया. फिर भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई. नतीजा यह है कि लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का शीघ्र जीर्णोद्धार नहीं कराया गया तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा. प्रखंड जेई अनवारूल ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें