निर्माण के छह महीने बाद ही दरकने लगी सड़क
पीसीसी सड़क 6 महीने में ही पूरी तरह से दरकने लगी है.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के चहुटा पंचायत में पंचायत समिति मद से बनाए गए पीसीसी सड़क 6 महीने में ही पूरी तरह से दरकने लगी है. सड़क का निर्माण छठम राज्य वित्त आयोग से पंचायत समिति की अनुशंसा पर 12 लाख 17 हजार रुपए की लागत से बनाई गई थी. यह सड़क वार्ड 4 एवं 9 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. सड़क निर्माण की गुणवत्ता यह है कि सड़क निर्माण के 6 महीने बाद सड़क बीचो-बीच लगभग 20 फीट में दरक गयी है. मामले को लेकर स्थानीय निवासी राजेश्वर चौधरी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में घटिया किस्म के मैटेरियल्स का उपयोग एवं दो से ढाई इंच ढलाई कर सरकारी धन की लूट की गई है. जिसके कारण निर्माण के 6 महीने में ही सड़क कई जगहों पर टूटने लगी है. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी.