20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह हजार अतिरिक्त लोग जुटे तो हांफने लगी शहर की सड़कें

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में एक साथ करीब चार हजार छात्र एवं उनके साथ आये अभिभावकों की भीड़ ने मधुबनी के यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

मधुबनी. बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में एक साथ करीब चार हजार छात्र एवं उनके साथ आये अभिभावकों की भीड़ ने मधुबनी के यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. ऐसा कोइ गली, चौक नहीं रहा, जिसमें रविवार को जाम से लोगों को जूझना नहीं पड़ा. उमस भरी गर्मी, तेज धूप में लोग घंटों जाम में फंसे रहे. न तो आगे जाने का रास्ता मिल रहा था न पीछे. प्रशासन जाम से निजात के लिए अतिरिक्त इंतजाम भी नहीं कर पायी थी. ऐसे में लोगों परेशानी का अंदाजा स्वत: ही लगाया जा सकता है.

दो बजे हुई परीक्षा समाप्त

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा दो बजे समाप्त हुइ. परीक्षा में जिला में अन्य जिले के छात्र ही आये थे. परीक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें अपने अपने घर जाने की जल्दीबाजी थी. परीक्षा केंद्र से लेकर विभिन्न चौक चौराहों पर भीड़ ऐसी उमड़ी की कई लोग ई रिक्शा, टेंपो छोड़ पैदल ही बस स्टैंड, स्टेशन की ओर निकले. स्टेशन पर आने पर ट्रेन नहीं होने के कारण वापस बस स्टैंड आये. इस आपाधापी में छात्र, अभिभावक परेशान हुए ही साथ ही अन्य लोग भी जाम में फंस गये. बसों में ठूंस ठूंस कर यात्री को भरा गया. अधिक से अधिक यात्री को बस में चढ़ाने के लिये बस चालक बीच सड़क पर ही बस को लगा दिया. जिस कारण जाम की स्थिति और भी भयावह होती गयी.

नहीं थी ट्रेन

स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी से दरभंगा रेलखंड के लिये 4:40 में गंगा सागर एक्सप्रेस एवं 5:50 में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन ही थी. परीक्षा 2 बजे ही ओवर हो गया था. इतनी लंबे इंतजार में छात्र व अभिभावक नहीं रहना चाहते थे. हालांकि इसके बाद भी स्टेशन पर भी भारी भीड़ रही. पर बस पकड़ने के लिये लोगों की अधिक भीड़ रही.

34 ट्रैफिक पुलिस रहे तैनात

शहर में एक साथ लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की जानकारी के बाद भी अतिरिक्त पुलिस बल या ट्रैफिक का इंतजाम नहीं हो सका था. ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर भर में विभिन्न चौक चौराहों पर 34 ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहे. इसके बाद भी जाम से लोग हलकान होते रहे.

80 हजार रुपये का लगा जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को चभच्चा चौक एवं लहेरियागंज में दो जगहों पर वाहन की चेकिंग की गयी. इस दौरान विभिन्न कारणों से वाहन चालकों से करीब 80 हजार का जुर्माना वसूल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें