झंझारपुर. आईसीडीएस की तीन सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम झंझारपुर एवं लखनौर प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. टीम में शामिल मुख्य निरीक्षी पदाधिकारी एनइजीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर सीतांशु श्रीवास्तव के साथ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सुमित प्रतीक एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार मौजूद थे. टीम ने परसा, रैयाम पूर्वी, पश्चिमी, सिमरा, लखनौर के बलभद्रपुर सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. अधिकारियों के निरीक्षण को देखते हुए दोनों प्रखंड के सीडीपीओ ने अपने क्षेत्र के केंद्रों को 1.30 बजे दोपहर तक खोले रखने का निर्देश दिया था. सामान्य तौर पर 11:30 बजे अभी केंद्र का समय समाप्त हो जाता है. निरीक्षण के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ एवं एलएस के साथ निरीक्षण के बाबत एक आवश्यक बैठक की. निरीक्षी अधिकारी ने बताया कि मुख्यतः आंगनबाड़ी केंद्र के स्टेटस रिपोर्ट को देखना,पोषण ट्रैकर के एप्लिकेशन को रुल आउट करना आदि शामिल था. अधिकारियों ने बताया कि स्टेटस रिपोर्ट राज्य स्तर पर विभाग को दिया जाएगा, ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों को और गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में आवश्यक निर्णय लिया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है